उत्तर प्रदेश में 15–21 जून के बीच योग सप्ताह अब ऐतिहासिक स्थलों पर — प्रतियोगिताएं, डॉक्यूमेंटेशन और ₹21,000 तक के इनाम भी होंगे शामिल।

Share
उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक स्थलों पर होगा योग सप्ताह का आयोजन post

लखनऊ, जून 2025 — उत्तर प्रदेश सरकार ने योग को सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ते हुए एक अभिनव पहल की है। राज्य के मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि 15 से 21 जून 2025 तक मनाया जाने वाला योग सप्ताह, प्रदेश के ऐतिहासिक स्थलों पर आयोजित किया जाए।

इस विशेष आयोजन के अंतर्गत हर जिले में चयनित धरोहर स्थल जैसे किलों, मंदिरों, स्मारकों, घाटों, संग्रहालयों आदि में योग प्रदर्शन, सूर्य नमस्कार सत्र, और प्राणायाम अभ्यास आयोजित होंगे। इन आयोजनों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिताएं, वीडियो और फोटोग्राफी दस्तावेज़ीकरण, और ₹21,000 तक के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

इन आयोजनों का उद्देश्य है — योग को केवल स्वास्थ्य अभ्यास के रूप में नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में भी प्रस्तुत करना। सरकार इन कार्यक्रमों को स्थानीय AYUSH संस्थानों, जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग के सहयोग से आयोजित करवा रही है।

इस अनूठी पहल से उत्तर प्रदेश न केवल योग को जन-जन तक पहुंचा रहा है, बल्कि पर्यटन, संस्कृति और स्वास्थ्य को एक साथ जोड़ने का भी सफल प्रयास कर रहा है।