गोरखनाथ मंदिर में योग और शिक्षा कार्यशाला की शुरुआत

Share
योग सप्ताह के अंतर्गत गोरखनाथ मंदिर में योग व शिक्षा पर आधारित कार्यशाला शुरू, युवाओं और शिक्षकों को जोड़ने की पहल। post

गोरखपुर, जून 2025 — उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित गोरखनाथ मंदिर परिसर में योग सप्ताह के अंतर्गत एक विशेष “योग एवं शिक्षा कार्यशाला” की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम योग सप्ताह (15–21 जून) के दौरान महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय और स्थानीय AYUSH संस्थाओं के सहयोग से आयोजित हो रहा है।

इस कार्यशाला में योग के शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक पहलुओं को एक साथ जोड़ते हुए दैनिक सत्रों में आसन, प्राणायाम, ध्यान, एवं स्वस्थ जीवनशैली पर संवाद शामिल हैं। इसमें बच्चों, युवाओं और शिक्षकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य है — शिक्षा और योग के पारंपरिक मूल्यों को एक मंच पर लाना, ताकि नई पीढ़ी न केवल स्वस्थ जीवनशैली को अपनाए, बल्कि भारतीय ज्ञान परंपरा को भी आत्मसात करे।

कार्यक्रम में गोरखपुर के प्रमुख योगाचार्य, आयुर्वेद चिकित्सक और योग-शिक्षा से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए।