अंतरराष्ट्रीय आयुष कॉन्क्लेव 2.0 गोवा में सफलतापूर्वक संपन्न, 18 राज्यों और विदेशों से डॉक्टर हुए शामिल

Share
गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आयुष कॉन्क्लेव 2.0 में देश-विदेश के 150+ डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया। AYUSH Legend Series के अंतर्गत डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया और AI, स्किल डेवलपमेंट व रिसर्च जैसे विषयों पर चर्चा हुई। post

गोवा, 27 जुलाई 2025 – गोवा के ITC Fortune Resort, Benaulim में अंतरराष्ट्रीय आयुष कॉन्क्लेव 2.0 का सफल आयोजन 25 से 27 जुलाई तक हुआ। इस तीन दिवसीय आयोजन में भारत के 18 से अधिक राज्यों और विदेशों से आए 150+ से ज्यादा आयुष डॉक्टर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम में डॉक्टरों के योगदान, अनुसंधान और नवाचार को एक राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया गया।

इस ऐतिहासिक कॉन्क्लेव का आयोजन CIVIC (Council for International Vaidya Integration & Cooperation) संस्था द्वारा किया गया, जिसके संस्थापक डॉ. एम. एम. कुरैशी हैं। आयोजन में Heal Wellness Clinic (Essel Group – Zee Media) ने विशेष सहयोग प्रदान किया, वहीं Taxzeal (CA अभिषेक जैन) ज्ञान साझेदार (Knowledge Partner) रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में शामिल रहे:

  • Reginaldo Lourenco (Member, Goa Legislative Assembly & Chairman, Goa Industrial Development Corporation)

  • Shri Ramappa T.R. (National SC/ST & OBC Castes Chairman, Ministry of Consumer Affairs)

विशेष अतिथियों में शामिल रहे:

  • H.E. Amb. Dr. Somshekhar K Ji (Diplomat, AUGP USA)

  • H.E. Amb. Dr. Shonit Bhat (Diplomat, India Chapter)

सभी माननीय अतिथियों ने मंच से कॉन्क्लेव की सराहना की और कहा कि AYUSH डॉक्टर्स के लिए यह आयोजन एक नई दिशा और पहचान की ओर बड़ा कदम है।

कार्यक्रम में विशेष सत्रों का आयोजन किया गया जिनमें शामिल रहे:

  • AI in AYUSH Growth

  • Innovation & Research (नवाचार और अनुसंधान)

  • Skill Development (कौशल विकास)

  • Patient Results Sharing (पेशेंट्स अनुभव साझा करना)

AYUSH Legend Series के अंतर्गत चुने गए कई वरिष्ठ डॉक्टर्स ने अपने अनुभव साझा किए:

  • डॉ. प्रकाश वसंतराव शिंदे, 

  • डॉ. संदीप शुक्ल (CMS – लखनऊ आयुष हॉस्पिटल), 

  • डॉ. जयश्री (HOD – Parul University), 

  • डॉ. निरूपमा – मुंबई, 

  • डॉ. ऋषि कपूर – हील वेलनेस क्लिनिक, 

  • डॉ. एल. एन. मिश्रा, डॉ. ए. के. मिश्रा, डॉ. अविनाश सिंह, Ramesh Srivas (Kakka Ji) सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे.

यह आयोजन न सिर्फ सम्मान का अवसर था बल्कि ज्ञान, नेटवर्किंग और भविष्य की दिशा तय करने का मंच भी रहा। डॉक्टरों ने इसे प्रेरणादायक, ज्ञानवर्धक और सशक्तिकरण से भरपूर बताया।

CIVIC संस्था ने घोषणा की कि आने वाले समय में देशभर के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे AYUSH डॉक्टर्स को एक सशक्त मंच और राष्ट्रीय स्तर की पहचान मिले।