IUST व RRIUM ने Unani चिकित्सा में वैज्ञानिक एकीकरण पर तीसरी बैठक की मेजबानी

Share
कश्मीर की IUST और Srinagar के RRIUM ने मिलकर आधुनिक वैज्ञानिक मूल्यांकन, क्लिनिकल ट्रायल व CCRUM समर्थन को बढ़ावा देने हेतु Unani चिकित्सा पर तीसरी संयुक्त बैठक की। post

कश्मीर के श्रीनगर में Islamic University of Science and Technology (IUST) व Regional Research Institute of Unani Medicine (RRIUM) द्वारा आयोजित तीसरी वार्षिक बैठक में Unani चिकित्सा के आधुनिक वैज्ञानिक एकीकरण पर विस्तृत चर्चा की गई। IUST की AYUSH साइंस केंद्र समन्वयक डॉ. Arsheed A. Ganaie और RRIUM की इंचार्ज डॉ. Irfat Ara की अध्यक्षता में यह बैठक CCRUM द्वारा समर्थित नए क्लिनिकल ट्रायल प्रस्ताव तैयार करने और मौजूदा गठजोड़ को दोबारा MoU के तहत विस्तार देने पर केंद्रित थी। प्रो. Ayub Qadri ने Unani फार्मूलेशन का वैज्ञानिक सत्यापन जरूरी बताया, वहीं Dr Irfat मिश्रित संस्थागत विशेषज्ञता से इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च बढ़ाने का सुझाव उन्होंने दिया। इसमें IUST और RRIUM की टीमों ने कहा कि अगर Unani को आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में एकीकृत करना है तो CCRUM से निरंतर समर्थन और नैदानिक परीक्षणों की व्यवस्था तय होनी चाहिए। बैठक में IUST से Dr. Rais Ahmad, Dr. Manzoor Ahmad Rather व अन्य शोधकर्ताओं व RRIUM से वरिष्ठ चिकित्सक शामिल रहे।

यह पहल Unani चिकित्सा के समकालीन वैज्ञानिक ढांचे में समावेश की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे AYUSH में Unani को भी क्लिनिकल और शोध स्तर पर समान रूप से मजबूत स्थिति प्राप्त होगी।