भारत और WHO ने मिलकर Siddha समेत सभी AYUSH सिस्टम्स को عالمی स्वास्थ्य वर्गीकरण में शामिल किया

Share
भारत सरकार और WHO के बीच आयुष मंत्रालय ने ICHI (International Classification of Health Interventions) के अंतर्गत अब Siddha, Yoga, Ayurveda और Unani जैसे परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों का आधिकारिक रिकॉर्डिंग और मानकीकरण शुरू किया है। post

भारत के आयुष मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के बीच 24 मई 2025 को हस्ताक्षरित समझौते के तहत International Classification of Health Interventions (ICHI) में now Siddha सहित सभी AYUSH सिस्टम्स जैसे Ayurveda, Yoga, Unani, Homeopathy को वैज्ञानिक रूप से मान्यता दी गई है। इसका उद्देश्य इन पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के उपचार को चिकित्सा इंटरवेंशन की वैश्विक भाषा में शामिल करना है। इससे Siddha उपचार, पंचकर्म, योग थैरेपी तथा Unani और Homoeopathy जैसी पद्धतियों के लिए बिलिंग, बीमा कवरेज, और क्लिनिकल डॉक्यूमेंटेशन पारदर्शी तथा मानकीकृत होगा 

प्रधानमंत्री मोदी ने इस पहल को ‘वैश्विक स्तर पर आयुष का वैज्ञानिक विस्तार’ बताया। इससे भारत की पारंपरिक चिकित्सा को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलना तय मान रहा है, जो भारत एवं पर्यटन दोनों के लिए अवसर पैदा करेगा ।