Ministry of Ayush ने लॉन्च किया “Ayush Suraksha Portal” – Misleading Ads और Adverse Drug Reactions की निगरानी अब वैज्ञानिक तरीके से
Share
Ministry of Ayush ने Supreme Court के निर्देशों के अनुरूप “Ayush Suraksha Portal” लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य पारंपरिक आयुष दवाओं से जुड़ी Misleading Ads और Adverse Drug Reactions (ADR) को प्रभावी रूप से मॉनिटर करना है। यह पोर्टल CCRS (Central Council for Research in Siddha) और National Pharmacovigilance Programme की तकनीकी सहायता से विकसित किया गया है
m.economictimes.com
+4
pib.gov.in
+4
biospectrumindia.com
+4
।
अब कोई भी आम नागरिक या हेल्थकेयर प्रोफेशनल State Licensing Authorities, national pharmacovigilance centres और अन्य रेगुलेटरी संगठनों के सहयोग से अपनी शिकायत या रिपोर्ट पोर्टल पर सीधे दर्ज कर सकता है। इससे Misleading विज्ञापनों और दुष्प्रभावों की पहचान, ट्रैकिंग और नियामकीय कार्रवाई प्रकट रूप से की जा सकेगी। इससे आयुष उत्पादों की सुरक्षा, प्रभावकारिता और व्यवस्थापकीय पारदर्शिता को वैज्ञानिक और डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।
Ayush Suraksha Portal वैज्ञानिक शोध और ADR संबंधी डेटा को real-time में इकट्ठा करेगा, जिससे policymakers, researchers और राज्य-स्तरीय अधिकारी इन संकेतों के आधार पर दिशानिर्देश, सूचना, और सुधार कर सकेंगे। मंत्रालय ने बताया कि इस पहल से आयुष उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार तथा जनता का भरोसा बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे आयुष को evidence-based मानकीकरण की दिशा मिल रही है।