उज्जैन बना स्पिरिचुअल वेलनेस और आयुष विकास का नया केंद्र

Share
Spiritual & Wellness Summit 2025 के दौरान उज्जैन को भारत की “Spiritual Wellness Capital” के रूप में विकसित करने की घोषणा। post

उज्जैन, जून 2025 — मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक भव्य Spiritual & Wellness Summit 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें योग, आयुर्वेद, ध्यान और आध्यात्म को स्वास्थ्य पर्यटन से जोड़ने के मॉडल पर गहन चर्चा हुई। इस समिट को प्रदेश के मुख्यमंत्री, विभिन्न मंत्रालयों, आध्यात्मिक गुरुओं और प्रमुख आयुष विशेषज्ञों का सक्रिय समर्थन प्राप्त हुआ।

समिट में यह निर्णय लिया गया कि उज्जैन को “Spiritual Wellness Capital” के रूप में विकसित किया जाएगा, जहाँ AYUSH चिकित्सा, योग केंद्र, पंचकर्म वेलनेस रिट्रीट, और ग्लोबल मेडिकल-टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश किया जाएगा।

इस मंच पर यह भी बताया गया कि आयुष आधारित हेल्थ और वेलनेस हब बनाकर सस्टेनेबल हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सकता है। साथ ही भारत के प्राचीन ज्ञान को वैश्विक स्वास्थ्य प्रणाली से जोड़ा जा सकता है।

Dainik Jagran, MP Tourism, और आयुष मंत्रालय के सहयोग से इस कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित किया गया, जिसमें देशभर के उद्योगपति, डॉक्टर, रिसर्चर और निवेशक शामिल हुए।