MP AYUSH ने प्रकाशित की Group‑5 Paramedical & Staff Nurse पोस्टों की revised waiting list

Share
MP AYUSH ने Group‑5 Paramedical & Staff Nurse भर्ती के लिए revised waiting list जारी की — process में स्पष्टता और fairness बढ़ा। post

 

भोपाल, जून 2025 — मध्य प्रदेश के आयुष विभाग (Department of AYUSH, Govt. of MP) ने Group‑5 Paramedical Staff एवं Nursing पदों के लिए आयोजित हुई भर्ती प्रक्रिया की Revised Waiting List जारी कर दी है। यह भर्ती प्रदेश भर के आयुष चिकित्सा पंथों—आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी और योग/नेचुरोपैथी—के अंतर्गत संचालित सरकारी संस्थानों में खाली पदों को भरने हेतु आयोजित की गई थी।

इस चयन सूची में वे अभ्यर्थी शामिल हैं जिन्होंने योग चिकित्सा, पंचकर्म, यूनानी औषधि निर्माण, नेचुरोपैथी, होम्योपैथिक असिस्टेंस, टीचिंग सपोर्ट और क्लीनिकल सहयोग जैसे विविध स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में आवेदन किया था।

💡 Revised Waiting List को अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों, दस्तावेज़ सत्यापन और आरक्षण (Reservation) श्रेणी में हुए संशोधन के आधार पर तैयार किया गया है। इससे अब चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और स्पष्टता आई है।

📋 आयुष विभाग के अनुसार, shortlisted उम्मीदवारों को अब अगले चरणों के लिए Document Verification, Medical Fitness Test, एवं Final Selection Interview हेतु संबंधित जिला स्तर पर बुलाया जाएगा। विभाग द्वारा इसके लिए समयबद्ध निर्देश जल्द ही आधिकारिक पोर्टल पर प्रकाशित किए जाएंगे।

📢 आयुष विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को उनकी नियुक्ति से पूर्व विशेष प्रशिक्षण (training module) एवं Induction Orientation Program भी प्रदान किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह है कि ये नए स्वास्थ्यकर्मी सरकारी आयुष अस्पतालों, Primary Health Centers (PHC), और OPD सेवाओं में कुशलता से अपनी सेवाएं दे सकें।

🏥 इसके साथ ही विभाग का यह भी कहना है कि यह भर्ती प्रदेश के ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में आयुष सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगी, जहां आयुर्वेद और योग पद्धति के प्रति जनता का रुझान निरंतर बढ़ रहा है।