लद्दाख में स्थापित होगा Indian System of Medicine Research Centre – सभी आयुष पथ्यों के लिए एक साझा मंच

Share
लद्दाख के लेह में बनने वाला Indian System of Medicine Research Centre, सभी AYUSH पथ्यों के लिए शोध और सेवा का साझा मंच बनेगा। post

लेह, लद्दाख, जून 2025 — भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने लद्दाख में एक नया Indian System of Medicine Research Centre स्थापित करने की घोषणा की है। यह केंद्र सोवा-रिग्पा (Amchi), आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी और होम्योपैथी जैसे सभी आयुष पथ्यों के शोध और एकीकृत विकास के लिए समर्पित होगा।

इस संस्थान की स्थापना का उद्देश्य है:

  • हिमालयी क्षेत्रों की पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का वैज्ञानिक अध्ययन

  • उच्च ऊँचाई वाले क्षेत्रों में रोग प्रबंधन के लिए शोध

  • स्थानीय समुदायों को स्वास्थ्य सेवाएँ, शिक्षा और रोज़गार के अवसर प्रदान करना

यह केंद्र CCRAS (Central Council for Research in Ayurvedic Sciences) या उससे संबद्ध किसी स्वायत्त निकाय के तहत कार्य करेगा। लद्दाख के युवाओं, शोधकर्ताओं और वैद्यों के लिए यह एक शैक्षिक और व्यावसायिक अवसर लेकर आएगा।

सरकार का लक्ष्य है कि यह संस्थान 2025 के अंत तक प्रारंभ हो, जिससे में इसकी वैश्विक प्रस्तुति हो सके।