International AYUSH Conclave 2.0 (Goa) में Dr. Rinku Biswas को मिलेगा AYUSH bhushan Samman
Share
उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ होम्योपैथिक विशेषज्ञ Dr. Rinku Biswas — जिन्होंने M.D., Ph.D. की उच्च डिग्रियाँ हासिल कर 21 वर्षों तक चिकित्सा है , शिक्षा और समाज सेवा में प्रयागराज के — इनको AYUSH Legend Series के अंतर्गत International AYUSH Conclave 2.0 (Goa, जुलाई 2025) में AYUSH bhushan Samman से नवाजा जा रहा है।
वर्तमान में Dr. Biswas “State Lal Bahadur Shastri Homoeopathic Medical College, Prayagraj” में विभागाध्यक्ष(H.O.D.) एवं हॉस्पिटल इंचार्ज के रूप में कार्यरत हैं। इन्होंने प्रोफेसर के रूप में भी विद्यार्थियों और समाज के लिए सप्रेम सेवा दी है।
मार्च 2025 तक वे टांटिया यूनिवर्सिटी,श्रीगंगानगर (राजस्थान) में विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर, रिसर्च गाइड, इवेंट मैनेजर और SGN हॉस्पिटल की प्रशासक रहे हैं।
Dr. Biswas की 21 वर्षों की होम्योपैथिक चिकित्सकीय यात्रा, ग्रामीण–शहरी क्षेत्रों में नि:शुल्क होम्योपैथिक शिविर, दिव्यांगों, विधवाओं और सैनिकों के लिए निःशुल्क सेवा, और COVID-19 के दौरान समाज सेवा उन्हें चिकित्सा सेवा से कहीं आगे एक जनसेवक की पहचान दिलाते हैं।
उन्होंने होम्योपैथी का पहला राष्ट्रीय गान (Anthem) लिखा, गाया और YouTube पर साझा किया, जो World Records of India और Marvellous Records Book of India में दर्ज है। उन्हें अब तक 100+ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।
वे HALPS Association Rajasthan और Homoeopathic Manav Kalyan Samiti के अध्यक्ष भी रहे हैं। उनके नेतृत्व में हर वर्ष 25–30 निःशुल्क शिविर, World Homoeopathy Day पर जागरूकता रैली, और मौसमी रोगों के लिए दवा वितरण अभियान संचालित होते रहे हैं।
उन्होंने 10+ चिकित्सा और प्रेरणात्मक पुस्तकें लिखी हैं, 200+ मेडिकल शोध लेख प्रकाशित किए हैं और उनके नाम पर भारत सरकार में दर्ज 3 चिकित्सा नवाचार पेटेंट हैं।
International AYUSH Conclave 2.0 (Goa) में उनका सम्मान सिर्फ़ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि प्रयागराज और भारत की होम्योपैथिक प्रणाली के लिए भी गर्व का विषय है।