International AYUSH Conclave Goa में AYUSH Vikram Samman मिलने पर Ande Jeevan Rao को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Share.jpg)
आंध्र प्रदेश से संबंध रखने वाले और शिक्षा जगत में चार अलग-अलग फैकल्टी में मास्टर्स डिग्री प्राप्त करने वाले विद्वान Ande Jeevan Rao को AYUSH Legend Series में शामिल किया गया है। उन्हें "Master of Sit-ups" और "Super Brain Yoga" के जनक के रूप में वैश्विक पहचान प्राप्त है।
शिक्षा के क्षेत्र में 34 वर्षों की सेवा देने के बाद, राव जी ने अपने जीवन को पूर्ण रूप से योग के शोध और प्रसार को समर्पित कर दिया। उन्होंने ‘Super Brain Yoga’ पर 10 वर्षों से रिसर्च किया है, जिसमें उन्होंने इस योग को कुंडलिनी योग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई शोध प्रस्तुत किए हैं।
उनकी उपलब्धियों में शामिल हैं:
-
“Ayush Legend Award - 2025” – ग्लोबल AYUSH समिट, लोणावला
-
“Yoga Star – Swasthya Award” – स्वास्थ्य ग्लोबल AYUSH वेलनेस एक्सपो, हैदराबाद
-
“Asian Excellence Award - Singapore 2023” – शिक्षा संवेदना, सिंगापुर
-
State Award for University and College Teachers – आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा
Super Brain Yoga विषय पर उन्होंने 1 राज्य स्तरीय सेमिनार, 1 राष्ट्रीय सम्मेलन, और 7 अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में पेपर प्रेजेंटेशन किया है। इसमें विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं:
-
SCERT Telangana में मेमोरी एन्हांसमेंट पर प्रेजेंटेशन
-
Bhakti Vedanta Institute, Kolkata में “AI Powered Super Brain Yoga” पर नेशनल प्रेजेंटेशन
-
Gurukul Kangri University, Haridwar में ग्लोबल पीस पर फोकस
-
CRISEA-2025, Goa University में सस्टेनेबल एजुकेशन पर इंटरनेशनल रिसर्च
-
Global Ayush Maha Kumbh Expo, Prayagraj में “Best Paper” का सम्मान
इसके अतिरिक्त उन्होंने Super Brain Yoga पर 100+ वर्कशॉप्स का आयोजन किया है — स्कूल, कॉलेज, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, जिला न्यायालय परिसर, कोरियोग्राफर एसोसिएशन, मंदिरों के भक्तों, और एनएसएस कैंप्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर।
उनकी वर्कशॉप्स Lions Club International, Brahma Kumari, ISKON, Arya Samaj, Seva Bharathi, Agasthya Foundation, Jana Vigyana Vedika, और विभिन्न विश्वविद्यालयों के सहयोग से आयोजित की गई हैं।
Super Brain Yoga को लेकर उनकी कार्यशैली भारत के लगभग हर प्रमुख राज्य (तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, यूपी, असम, मेघालय, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, दिल्ली, गोवा, उत्तराखंड आदि) और भूटान तथा सिंगापुर जैसे देशों में फैल चुकी है।
उनकी यही समर्पित साधना और अंतरराष्ट्रीय प्रभाव उन्हें AYUSH Legend Series का पात्र बनाते हैं।
अब वे International AYUSH Conclave 2.0 – Goa Edition (25–27 जुलाई 2025) में भी आमंत्रित हैं, जहां वे Super Brain Yoga और AI की साझा शक्ति को दुनिया के सामने प्रस्तुत करेंगे।
📣 अगर आपके पास भी है एक असाधारण AYUSH यात्रा — तो मंच तैयार है।
📲 “Join” लिखकर भेजें — और International AYUSH Conclave Goa का हिस्सा बनें।