Goa में गूंजेगा आयुष का डंका: International AYUSH Conclave 2.0 का भव्य आयोजन जुलाई 2025 में
Share
Goa | AYUSH World News Desk
भारत की पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम होने जा रहा है — International AYUSH Conclave 2.0, अब गोवा में जुलाई 2025 में आयोजित किया जा रहा है
इस grand सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है Civic Group द्वारा — जो देशभर के AYUSH doctors को एक मंच पर लाकर उनके skill development, branding, research और technology integration को बढ़ावा देता है
Dates: 25–27 जुलाई 2025
Venue: Goa
Nomination कौन कर सकता है?
Ayurveda, Yoga, Unani, Siddha, Homeopathy, Naturopathy से जुड़े सभी चिकित्सक
जिनका उद्देश्य है national-level visibility, professional upskilling और AYUSH ecosystem में leadership भूमिका निभाना
Medical entrepreneurs, wellness coaches, nutraceutical brands, और startups भी इस मंच से जुड़ सकते हैं
इस इवेंट को क्यों ज्वाइन करना चाहिए?
150+ AYUSH doctors का networking और knowledge exchange
Leading media support: Zee Media’s Heal Clinic, Dainik Jagran, और AYUSH World
National Recognition और AYUSH Samman Awards
Branding और Digital Presence को national scale पर boost करने का अवसर
Tech-Integrated practice, Medico-legal tools और futuristic panel discussions
Key Features
Expert Talks by Senior Vaidyas & Innovators
Award Felicitations for AYUSH Leaders
Digital Tools for AYUSH Practice
Brand Showcases & Exhibitor Pavilions
Beachside Wellness Networking in Goa ambience
Civic Group Founder Dr. M M Qureshi का कहना है –
"AYUSH को सिर्फ सम्मान नहीं, भविष्य का रोडमैप चाहिए — यही इस सम्मेलन की आत्मा है"
National + International Scope
भारत के विभिन्न राज्यों से साथ-साथ विदेशों से भी कई AYUSH doctors, researchers और entrepreneurs इस आयोजन में भाग लेने की पुष्टि कर चुके हैं
यह conclave आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, सिद्ध, योग और नैचुरोपैथी से जुड़े चिकित्सा विशेषज्ञों को एक global stage पर लाने का कार्य करेगा
Organizers:
Dr. M M Qureshi (Founder, Civic Group),
CA Abhishek Jain (Taxzeal),
Shri Pawan Sharma,
Dr. Avinash Singh
अगर आप भी AYUSH को भविष्य की healthcare पद्धति बनाना चाहते हैं — तो यह मंच आपके लिए है
रजिस्ट्रेशन चालू है — सीमित सीटें
संपर्क: 9697982099
Visit: https://internationalayushconclave.com