ओडिशा सरकार ने Puri रथयात्रा के दौरान 378 डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की घोषणा की
Share
भुवनेश्वर/पुरी, 24 जून 2025 — आगामी 27 जून को होने वाली Puri Rath Yatra को ध्यान में रखते हुए, ओडिशा सरकार ने स्वास्थ्य सेवा ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की है।
🔹 378 healthcare professionals अन्य जिलों से आई गइ टीमों में शामिल हैं, जिनमें:
• 4 विशेषज्ञ डॉक्टर (2 कार्डियोलॉजिस्ट, 2 न्यूरोसर्जन)
• 98 सामान्य चिकित्सक
• 15 AIIMS Bhubaneswar से आने वाले डॉक्टर
• 50 AYUSH मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी चिकित्सक)
• 1 एपिडेमियोलॉजिस्ट एवं 1 माइक्रोबायोलॉजिस्ट
• 50 फार्मासिस्ट
• 50 अन्य मेडिकल स्टाफ
• 30 नर्सिंग ऑफिसर
• 5 फ़ूड सेफ़्टी अधिकारियों
इस टीम के साथ मिलकर 69 First-Aid Centers पूरे शहर में 24×7 सक्रिय रहेंगे। इनमें 32 सरकारी और 37 NGO-supported केंद्र शामिल हैं — जिनमें MBBS/AYUSH डॉक्टर, फार्मासिस्ट और फ्लैग-इंडिकेट स्टाफ तैनात हैं
🚌 साथ ही, 74 एम्बुलेंस designated पोस्ट्स पर तैयार रहेंगी ताकि ट्रैफ़िक या भीड़-भाड़ में तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सके।
🏥 अस्पतालीन तैयारी भी भव्य हैं:
• सरकारी अस्पतालों में 265 अतिरिक्त बेड्स जोड़े गए हैं — जिनमें 15 ICU बेड, ANM Training Centre में 100 और District Headquarters Hospital में 68 beds (50 जनरल, 8 बर्न वार्ड, 10 ICU) शामिल हैं
• 200 यूनिट्स रक्त Puri Blood Bank में सुरक्षित रखे गए हैं।
• Minor OP Theater और Dressing Rooms भी विशेष रूप से तैयार किये गए हैं।
• मौसम की गर्मी को ध्यान में रखते हुए Talabania में 10-बेड AC Heat-Stroke Centre की स्थापना की गई है
💧 स्वास्थ्य सुरक्षाएँ भी व्यापक स्तर पर की गयी हैं:
• ℹ️ जल एवं खाद्य संक्रमण के मामलों से निपटने हेतु 8 Food Safety Officers और 3 Mobile Surveillance Teams नियुक्त हैं।
• अब तक 249 खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई, जिसमें 494 किग्रा दूषित भोजन नष्ट किया गया, और 84 खाद्य व 22 जल सैंपल्स के टेस्ट भी हुए